मां से चिट्ठियों में अनूठी मुरादें: किसी ने लिखा पति को नोट छापने में लगा दो, कोई बोला- प्यार मिल गया, पढ़िए

देवास। नवरात्र (Navratri) में माता रानी से लोगों ने चिट्ठियों के जरिए अनूठी अर्जियां लगाईं। किसी ने लिखा- मां उसे मुझसे मिलाने के लिए थैंक्यू तो एक महिला ने लिखा- पति की नौकरी नोट छापने के प्रेस में लगवा दीजिए। ये चिट्ठियां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) स्थित माता टेकरी पर दोनों माता मंदिरों में डाली गई हैं। यहां सोमवार से दान पेटी में आए चढ़ावे की गिनती शुरू हो गई। सुबह 10 बजे से ही माता प्रांगण में 85 पेटियां खोलकर चढ़ावे को गिनना शुरू किया गया। आईए जानते हैं दान पेटी में मिलीं रोचक अर्जियों के बारे में...

Udit Tiwari | Published : Oct 19, 2021 5:56 AM IST / Updated: Oct 19 2021, 11:27 AM IST
18
मां से चिट्ठियों में अनूठी मुरादें: किसी ने लिखा पति को नोट छापने में लगा दो, कोई बोला- प्यार मिल गया, पढ़िए

मंदिर में खोली जा रही हैं दान पेटियां...
मंदिर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि नवरात्र के बाद दान पेटी खोली गई हैं। इसके अलावा बड़ी माता मंदिर पर एक बड़ी दान पेटी भी खोली गई है। दान पेटी में नकदी के अलावा बिछिया और इंडोनेशिया का नोट भी मिला है। पूरी काउंटिंग मंगलवार तक पूरी कर ली जाएगी। एक दिन बाद काउंटिंग पूरी होने के बाद बड़ी माता मंदिर पर पांच बड़ी दान पेटी को भी खोला जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने से दान का अनुमान भी अच्छा खासा लगाया जा रहा है।

28

रोचक अर्जियों में मिली मां के प्रति भावना... 
नवरात्र में करीब 10 लाख से ज्यादा भक्त टेकरी पर बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जब दान पेटी खोली गई तो उसमें अलग-अलग तरह के लिखे हुए नोट और रोचक अर्जियां देखने को मिलीं। इनमें किसी ने लिखा ‘मां मुझे उससे मिलवाने के लिए थैंक यू।’ किसी ने कहा- ‘मां नोट प्रेस में मेरे पति की नौकरी लग जाए।’ इसी तरह के अन्य कई भावात्मक नोट दान पेटी में मिले हैं। 
 

38

किसी ने मनोकामनाएं पूरी होने पर धन्यवाद कहा
किसी ने चांदी चढ़ाई तो किसी ने विदेश रुपया दान पेटी में रखा। कई लोगों ने मन्नत के साथ माता को लेटर लिखा तो कुछ ने मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मां को धन्यवाद दिया है। दोपहर तक पेटियों से चांदी की ज्वेलरी निकली। जिसमें चांदी का छोटा त्रिशूल और पायजेब सहित अन्य चांदी की रकम थी। 

48

विदेश से भी मां के लिए दान आया
तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि करीब 80 से 85 लोग काउंटिंग में लगे हुए हैं। सोमवार को जितनी पेटियां खुली है शाम तक उनकी गिनती करेंगे। इस बार भी विदेश से भी मां के लिए दान आया है। दान पेटी में इंडोनेशिया का एक नोट और नेपाल के भी कुछ नोट मिले हैं।

58

मां के दर पर ये अर्जियां...
• कुछ स्टूडेंट ने परीक्षा में अच्छे नंबर भी माता रानी से मांगे। एक लड़की ने लिखा कि 11वीं क्लास में उसे अच्छे नंबर से पास करवा देना। शादी मां की पसंद से नहीं, नानी की पंसद से करवाना माता। साथ ही लिखा कि मेरा मन सिर्फ पढ़ाई में लगे।

68

• किसी ने चिट्ठी लिखकर मां से आशीर्वाद मांगा। मां से परिवार के लिए खुशी मांगी। चिट्ठी में लिखा जो भी बाधा आए आप संभाल लेना। नौकरी अच्छे से चले और परिवार हमेशा खुश रहे। किसी ने अपने परिवार का केस जीतने के लिए मां के दर पर अर्जी लगाई। एक लड़के ने पत्र लिखा कि मां वो लड़की केस हार जाए। मैं केस जीत जाऊं। बाकि मां आप सब देख लेना।
 

78

• एक युवक ने अपनी मां के लिए दुआ मांगी। चिट्ठी में लिखा मां चामुंडा मेरी मां को ठीक कर देना है। मेरी नौकरी लग जाए। मेरा मकान बनाए और मेरी प्रेमिका से मेरी शादी हो जाए। एक ने लिखा- मां पिछले साल की हमारी मनोकामना पूर्ण हो गई है। बस ऐसे ही मां कृपा हमारे परिवार पर बनाकर रखना है। पूरे परिवार को खुश रखना।
 

88

• किसी ने पति के लिए नौकरी मांगी तो किसी ने परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए मनोकामनाएं की। किसी ने अपनी प्रेमिका से मिलाने के लिए धन्यवाद लिखा। चिट्टी में लिखा कि उसे मुझ से मिलाने के लिए थैक्यू मां। कई महिलाओं ने अपने पति की सलामती के साथ ही उनके लिए नौकरी की मांग की। एक महिला ने सिर्फ दो लाइन की चिट्टी लिखी। जिसमें उसने लिखा की नोट प्रेस में मेरे पति की नौकरी लग जाए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos