मां के दर पर ये अर्जियां...
• कुछ स्टूडेंट ने परीक्षा में अच्छे नंबर भी माता रानी से मांगे। एक लड़की ने लिखा कि 11वीं क्लास में उसे अच्छे नंबर से पास करवा देना। शादी मां की पसंद से नहीं, नानी की पंसद से करवाना माता। साथ ही लिखा कि मेरा मन सिर्फ पढ़ाई में लगे।