Published : Jan 16, 2021, 04:15 PM ISTUpdated : Jan 17, 2021, 10:19 AM IST
कटनी (Madhya Pradesh)। दोस्त ने मजाक-मजाक में साथी के इंटरनल पार्ट से पेट में हवा भर दी, जिससे उसका पेट फुल गया और उसकी आज मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया है। यह घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के धपई गांव की घटना है।