ड्यूटी से वापस आने पर दोस्त के Internal part में भर दिया हवा, ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची जान

Published : Jan 16, 2021, 04:15 PM ISTUpdated : Jan 17, 2021, 10:19 AM IST

कटनी (Madhya Pradesh)। दोस्त ने मजाक-मजाक में साथी के इंटरनल पार्ट से पेट में हवा भर दी, जिससे उसका पेट फुल गया और उसकी आज मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया है। यह घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के धपई गांव की घटना है। 

PREV
15
ड्यूटी से वापस आने पर दोस्त के Internal part में भर दिया हवा, ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची जान

सुखराम यादव और विनोद ठाकुर, धपई गांव स्थित नाईस एग्रो दाल मिल में काम करते थे। ड्यूटी से वापस आने पर दोनों मस्ती मूड में आ गए। 
 

25

बताते हैं कि सुखराम यादव कपड़े बदल रहा था। तभी, विनोद ने दाल मिल में इस्तेमाल होने वाली पाइप से उसके इंटरनल पार्ट में एयर प्रेशर हवा भर दी।  
 

35

सुखराम का पेट हवा से फुल गया, जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई। आनन-फानन में उसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया।
 

45

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन के बाद भी सुखराम यादव की मौत हो गई। वहीं, मृतक के पिता ने घटना के संबंध में माधव नगर थाने में तहरीर दी है।
 

55

माधव नगर थाने के प्रभारी संजय दुबे के मुताबिक आरोपी विनोद को हिरासत में ले लिया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
 

Recommended Stories