भोपाल. मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नादियों में बाढ़ आ गई है। वहीं, बारिश के कारण 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई नादियों के बाढ़ का पानी निचले हिस्से में घुस गया है। जिस कारण से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रायसेन, भोपाल की सड़के जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए फोटो में देखते हैं राज्य में बारिश ने कैसा कहर मचाया है।