भोपाल, मध्य प्रदेश. डीजी स्तर के पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी के बीच हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा (DG Purushottam Sharma) जिस लेडी जर्नलिस्ट (Lady Journalist) से मिलने उसके घर गए थे, वो उन्हें अपना पिता तुल्य मान रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनके बेटे ने इसे 'मित्रता' बताकर बवाल खड़ा कर दिया है। मामला महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। बेशक इस मामले में पुलिस अधिकारी की पत्नी ने शिकायत नहीं की है, लेकिन महिला आयोग (Madhya Pradesh Women's Commission) ने सरकार से अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने शर्मा को 5 अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा है। बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक वीडियो और सामने आया था, जिसमें वे लेडी जर्नलिस्ट के घर पर बैठे थे, तभी उनकी पत्नी पहुंच गई थी। यहां वाद-विवाद के बाद पुरुषोत्तम वहां से चले गए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने लेडी जर्नलिस्ट की अच्छे से क्लास ले डाली थी। मामला मीडिया में तूल पकड़ने पर लेडी जर्नलिस्ट ने शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित किया गया। उसकी निजता का हनन हुआ है। बदनामी हो रही है। महिला एक टीवी चैनल में एंकर है।
इस बीच दम्पती की बेटी देवांशी गौतम ने मां को मानसिक तौर पर बीमार बताया है। देवांशी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि उनकी मां एक बार घर में आग लगा चुकी हैं। वे खुद को मारने की कोशिश भी कर चुकी हैं। जानें पूरा मामला...