जबलपुर, मध्य प्रदेश. भोपाल के बाद अब जबलपुर में एक स्ट्रीट डॉग को अपनी मौजमस्ती के लिए पुल से नीचे पानी में फेंकने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जबलपुर में तीन लड़के हंसते हुए एक स्ट्रीट डॉग को उठाते हैं और उसे पुल से नीचे नहर में फेंक देते हैं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो भोपाल में वायरल हुआ था। पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने किए पर पछतावा जताते हुए माफी मांगी थी। जबलपुर की घटना बरगी नहर के पुल पर हुई। उस समय वहां और भी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका।
यह तस्वीर जबलपुर की है। देखा जा सकता है कि कैसे तीन लड़कों ने डॉग को उठाकर नहर में फेंका।
25
जबलपुर के लमेहटाघाट का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
35
जबलपुर की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एनिमल लवर्स ने पुलिस में शिकायत की है।
45
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। तीनों लड़कों को ढूंढा जा रहा है।
55
यह मामला भोपाल में 13 सितंबर को सामने आया था। सलमान खान नामक इस फोटोग्राफर ने अपनी मस्ती के लिए डॉग को उठाकर बड़े तालाब में फेंक दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।