Sidhi Bus Accident Recall: आज से 17 महीने पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बस उफनती नहर में जा गिरी थी, जिससे उसमें सवार 54 लोगों की जल समाधि बन गई थी। ये हादसा 16 फरवरी की सुबह उस वक्त हुआ, जब सीधी से सतना के लिए जा रही एक बस रामपुर नैकिन के पास अनियंत्रित होकर 22 फीट गहरी सोन नदी की नहर में समा गई। हादसे के बाद जब बस को नहर से निकाला गया तो चारों तरफ बस लोगों की लाशें ही लाशें बिखरी थीं।