सिवनी, मध्य प्रदेश. एक कहावत काफी प्रचलित है कि 'खोदा पहाड़, लेकिन निकली चुहिया!' यानी किसी बड़े की तलाश के बीच कोई मामूली चीज हाथ लगे। पेंच नेशनल पार्क में खींची गई इस तस्वीर ने कहावत पलट दी। हुआ यूं कि जाने-माने नेचुरल और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अमन विल्सन किसी बड़े काम की उम्मीद लेकर पेंच नेशनल पार्क पहुंचे थे। उनके दिमाग में था कि कुछ भी हो, लेकिन टाइगर को कैप्चर करना है। उन्हें बताया गया था कि वहां एक लंगड़ी बाघिन घूम रही है। विल्सन ने अपना कैमरा उठाया और निकल पड़े। लेकिन उन्हें बाघिन नहीं मिली। इसी बीच उन्हें पेड़ के खोखले हिस्से में सिर घुसाकर बैठा लंगूर दिखाई दिया। विल्सन ने सोचा कि कुछ न सही से यही सही..और उन्होंने उसकी फोटो क्लिक कर ली। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा देगी। यानी बाघिन की तस्वीर खींचने पर वन्यप्रेमियों की क्या प्रतिक्रिया होती यह अलग बात, लेकिन इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि मप्र और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पेंच नेशनल पार्क में अनेक दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पाए जाते हैं। पढ़िए इसकी पूरी कहानी...