इस गिरोह का मुखिया 44 वर्षीय मुकेश श्रीवास्तव है। राजगढ़ के रहने वाले मुकेश के पिता वन विभाग में पूर्व रेंजर रहे हैं। इसलिए इसे जीवों की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा सनावद निवासी वैभव चौहान, इंदौर निवासी मनोज गिरी, इंदौर निवासी रेखा पति औंकारलाल माली, मानपुर निवासी रश्मि पिता नानूराम यादव, इंदौर निवासी सुधा पति शेष नारायण पांडे, इंदौर निवासी निलिमा पति करण माली, देवास निवासी करण पिता किशनलाल और सोनकच्छ निवासी राजकुमार मालवीय भी पकड़े गए हैं।