उज्जैन, मध्य प्रदेश. बड़नगर के CMO कुलदीप टीनसुख के घर पर मंगलवार को लोकायुक्त ने छापा मारा। सुबह जब CMO ने दरवाजा खोला, तो सामने छापा मारने वाली टीम को मुस्कराकर खड़े देखा। जैसे ही उन्हें मालूम चला कि उनके यहां छापा डाला जा रहा है, तो उनके होश उड़ गए। लोकायुक्त टीम को छापे के दौरान CMO के घर से करोड़ों की काली कमाई का पता चला है। टीम ने CMO के उज्जैन, बड़नगर और माकड़ौन स्थित तीन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। शुरुआती जांच में 3 करोड़ रुपए की काली कमाई सामने आई है। जांच में घर से छोटे-छोटे नोटों में 4 लाख नकद, लाखों के जेवर मिले। इसके अलावा दो भव्य मकान, जमीन, एक निर्माणाधीन होटल और अन्य प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिले। लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव के मुताबिक, CMO खिलाफ जून में एक शिकायत आई थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।