दिल को छूने वाली तस्वीर, खिड़की पर पापा से बात करता है 2 साल का बेटा, पूछता डैडी घर क्यों नहीं आते

Published : Apr 26, 2020, 02:07 PM ISTUpdated : Apr 26, 2020, 02:09 PM IST

बीड (महाराशष्ट्र). कोरोना को हराने के लिए पुलिस के जवान एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हैं। वह इस महामारी को मिटाने के लिए अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र से एक दिल को छू लेने वाली तस्वरी सामने आई है। जहां एक पुलिस अधिकारी ने अपने दो साल के बेटो से पिछले कई से गोद नहीं लिया है। वह सिर्फ अपने मासूम बेटे से खिड़की के उस पार खड़े होकर बात करते हैं।   

PREV
15
दिल को छूने वाली तस्वीर, खिड़की पर पापा से बात करता है 2 साल का बेटा, पूछता डैडी घर क्यों नहीं आते

दरअसल, यह मार्मिक कहानी महाराष्ट्र के बीड जिले के पुलिस में तैनात पुलिस निरीक्षक सुजीत बडे की है। जो महामारी के चलते अपने परिवार और बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं। अगर वह कभी आते हैं तो 10 फीट दूर रहकर उनसे बात करते हैं। उनका बेटा दूर से ही पापा..पापा चिल्लाता रहता है, और वह चाहकर भी उसके पास नहीं पाते।
 

25

पुलिस अफसर सुजीत बडे का कहना है कि मैं जब पत्नी से फोन पर बात करता हूं। तो अक्सर बेटा बोलता है कि पापा घर कब आओगे, आप कहां रहते हैं, घर क्यों नहीं आते हो तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। लेकिन चाहकर भी घर नहीं जा सकते हैं, क्योंकि इस समय हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी कोरोना को हराना है।

35

पुलिस अफसर सुजीत बडे कहना है कि कोरोना ऐसी बीमारी हो जो छूने से फैलती है। में दिन भर ऐसे कई इलाकों में जाता हूं, जहां कोरोना संक्रमित लोग रहते हैं।  संक्रमण खतरा हमेशा ही बना रहता है, इसलिए कोरोना से परिवार को बचाने के लिए घर नहीं जाता हूं।

45


दिल को छू लेने वाली तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह मासूम अपने पिता को देखकर खुश है। वह खिड़की से ही पापा से बात करता रहता है। 

55


पुलिस अफसर सुजीत कहना है कि जल्द हम कोरोना की यह जंग जीत लेंगे। फिर अपने बेटे और परिवार के साथ वक्त बिताऊंगा।

Recommended Stories