ED ने अपनी 7 हजार पेज की चार्जशीट में बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने करोड़ों रुपये के महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए थे। इनमें 52 लाख का अरबी घोड़ा, 9-9 लाख रुपए की चार पर्शियन बिल्लियां, डायमंड सेट्स जैसे महंगे गिफ्ट हैं। सुकेश ने जैकलीन के लिए कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थी। इसके अलावा सुकेश के जैकलीन के भाई के साथ कुछ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर यहां तक कहता था कि उसने जैकलीन को आइलैंड गिफ्ट किया है।