Published : Dec 09, 2021, 04:50 PM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 05:46 PM IST
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिलों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। पिछले कई दिनों से उनके करियर से लेकर पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है। जैकलीन 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। 5 दिसंबर को देश से बाहर जाने का प्रयास कर रही एक्ट्रेस को मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। गुरुवार को तीसरी बार जैकलीन ED के सामने पेश हुईं। तिहाड़ जेल में बंद शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ हुई है। खबरों कि मानें तो ED ने 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच में खुलासा हुआ कि सुकेश के जैकलिन के साथ भी रिश्ते हैं और वो जैकलिन पर काफी पैसा खर्च कर चुका है। आइए, जानते हैं कैसे ED की रडार पर आईं जैकलीन फर्नांडिस...
ED ने अपनी 7 हजार पेज की चार्जशीट में बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने करोड़ों रुपये के महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए थे। इनमें 52 लाख का अरबी घोड़ा, 9-9 लाख रुपए की चार पर्शियन बिल्लियां, डायमंड सेट्स जैसे महंगे गिफ्ट हैं। सुकेश ने जैकलीन के लिए कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थी। इसके अलावा सुकेश के जैकलीन के भाई के साथ कुछ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर यहां तक कहता था कि उसने जैकलीन को आइलैंड गिफ्ट किया है।
26
सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में था। इस साल की शुरुआत में वह जमानत पर बाहर आया था जिसके बाद उसकी और जैकलीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कहा जा रहा है कि सुकेश ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के गिफ्ट जैकलीन को दिए थे। इसके बाद ही ED के निशाने पर जैकलीन आ गईं और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया। जैकलीन रविवार को मुंबई एयरपोर्ट से मस्कट की फ्लाइट पकड़ रही थीं तभी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
36
जांच में यह भी सामने आया है कि जैकलीन के लिए दिल्ली (Delhi) से मुंबई और फिर यहां से चेन्नई (Chennai) जाने की चार्टर्ड फ्लाइट को भी सुकेश ने बुक करवाया था। एक्ट्रेस के कुछ फाइव स्टार होटल में रुकने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था। ED को दोनों के बीच तीन बार हुई मुलाकात की पुख्ता जानकारी मिली है, इसी को लेकर एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है।
46
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश के वकील अनंत मलिक ने दावा किया है कि सुकेश और जैकलीन 7-8 महीने तक रिलेशनशिप में रहे थे। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुकेश ने सबसे ज्यादा गिफ्ट जैकलीन और नोरा फतेही को ही दिए थे। इसीलिए ED ने दोनों ऐक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि दोनों ही ऐक्ट्रेसेस ने सुकेश से किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया है।
56
जांच में यह भी सामने आया है कि एक्ट्रेस से सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कई बार फोन पर बात की है। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद ED की एक टीम तिहाड़ जेल का दौरा भी कर चुकी है।
66
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। उस FIR पर दिल्ली EOW ने अगस्त में जांच शुरू की। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। वह खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।