जलमग्न हुआ नासिक: 7 तस्वीरों में देखिए गोदावरी नदी का विकराल रूप, डूब गए सारे मंदिर

Published : Jul 12, 2022, 10:35 AM ISTUpdated : Jul 12, 2022, 10:38 AM IST

नासिक. महाराष्ट्र के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण हालात खराब है। राज्य की कई नादियां उफान पर हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर राज्य के नासिक में देखने को मिला है। लगातार बारिश (Heavy rainfall) के कारण गोदावरी नदी (Godavari) ऊफान पर है। नदी के उफान में होने के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। गोदावरी घाट के किनारे स्थिति कई मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। आइए देखते हैं फोटो नासिक में गोदावरी नदी ने किस तरह की तबाही मचाई है। 

PREV
17
जलमग्न हुआ नासिक: 7 तस्वीरों में देखिए गोदावरी नदी का विकराल रूप, डूब गए सारे मंदिर

भारी बारिश के कारण नासिक (Nashik) में कई जगहों पर पानी भर गया है जिस कारण से हालात बिगड़ चुके हैं। गोदावरी (Godavari) नदी पर बना बांध ओवर फ्लो हो गया है।

27

पानी हनुमान जी की बनी मूर्ति के घुटनों के ऊपर बह रहा है। नदी के किनारों पर बने कई मंदिर डूब गए हैं। गोदावरी नदीं के ताटों से लोगों को दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

37

भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी के तट पर बने कई मंदिर डूब गए हैं। नादियां का जलस्तर बढ़ने से यहां बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिस कारण से अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

47

नासिक में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में नासिक में भारी बारिश की संभावना है। 
 

57

नासिक के गंगापुर बांध में सोमवार को तीन बार पानी छोड़ा गया जिससे खतरा और बढ़ गया है। फिलहाल प्रशासन ने गोदावरी नदी के आसपास के इलाके को खाली करने के निर्देश दिए हैं। 
 

67

गोदावरी नदी में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है क्योंकि सोमवार को नासिक में जोरदार बारिश हुई है। इसके अलावा तेलंगाना में भी जोरदार बारिश हो रही है।  
 

 

77

भारी बारिश के कारण मंदिरों के अलावा आसपास की दुकानों में भी पानी भर गया है। वहीं, मंदिर घाट से सटी सड़कें भी पूरी तरह से जलमग्न हैं। 

इसे भी पढ़ें- देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories