इस शख्स ने PM मोदी का बनवाया मंदिर, जेब से खर्च कर दिए इतने रुपए, देखने उमड़ी भीड़..देखिए तस्वीरें

पुणे (महाराष्ट्र). अक्सर देखा है कि लोग अपने चहेते नेता या अभिनेता से इतना प्रभावित हो जाते हैं वह उनको अपना भगवान तक मानने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला पुणे से सामने आया है, जहां भाजपा के एक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान देने के लिए उनका मंदिर बना डाला। हैरानी की बात यह है कि पूजा करने और इस मंदिर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आइए जानते हैं कौन है ये शख्स जिसने बनाया है पीएम मोदी का मंदिर...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 9:52 AM IST / Updated: Aug 18 2021, 06:51 PM IST
14
इस शख्स ने PM मोदी का बनवाया मंदिर, जेब से खर्च कर दिए इतने रुपए, देखने उमड़ी  भीड़..देखिए तस्वीरें

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी का यह मंदिर पुणे के औंध इलाके में बना है। जिसे बीजेपी समर्थक और पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी मयूर मुंडे ने बनवाया है। जिसका उद्घाटन उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों स्वतंत्रता दिवस के मौके यानि 15 अगस्त को कराया है।
 

24

मयूर मुंडे ने मंदिर बनाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि 'पीएम मोदी जी ने ऐसे बहुत सारे विकास कार्य किए हैं, जो शायद किसी पीएम ने अब तक नहीं किए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया, अयोध्या, राम मंदिर मंदिर की नींव रखी। ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों को आसानी से निपटाया और भी ऐसा कई काम हैं जिन्हें उन्होंने पूरा किया है। इसलिए मैंन सोचा कि जो व्यक्ति भगवान राम का मंदिर बनवा रहा है क्या उसका मंदिर नहीं होना चाहिए। इसी सोच के बाद मैंने मंदिर बनाना शुरू कर दिया।

34

बता दें कि रियल स्टेट कोरोबारी पीएम की प्रतिमा का निर्माण जयपुर के लाल मार्बल से करवाई है। जिसकी लागत लागत 1.6 लाख आई है। प्रतिमा की सुरक्षा के लिए उसके चारों ओर एक शीशा लगाया गया है। प्रतिमा के पास में ही पीएम को समर्पित एक कविता भी लिखी गई है।

44

भाजपा कार्यकर्ता मयूर ने मंदिर के पास एक लिस्ट लगाई है, जिसमें पीएम मोदी के अब तक के विकास कार्यों के बारे में जिक्र किया हुआ है। पीएम के दोनों कार्यकाल में किए गए कामों को बताया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos