पुणे. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई में देशभर के ग्रामीण अंचलों से सुखद और सराहनीय तस्वीरें सामने आ रही हैं। कैसे, गांववाले सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारेंटाइन का पालन कर रहे हैं, कैसे अपने गांव को कोरोना संक्रमण से बचाए हुए हैं..उनकी पहल सराहनी है। ऐसी ही एक सार्थक पहल से मोदी भी प्रभावित हुए। यह हैं पुणे जिले की मेदनकरवाड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच प्रियंका रामदास मेदनकर। पंचायती राज दिवस पर इन्होंने प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करीब 6 मिनट बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे अपने गांव में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया..क्वारेंटाइन कैसे किया। यह जानकर मोदी प्रभावित हुए। जानिए पूरी कहानी...