महाराष्ट्र। जी हां यकीन नहीं हो रहा होगा। लेकिन, कुछ ऐसा ही कोल्हापुर में नगर निगम और जीपीआरसी द्वारा कैटल सर्विस सेंटर स्थापित की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मवेशियों के लिए शॉवर बाथ आदि की व्यवस्था की गई है। जिससके निर्माण में करीब 15 लाख रुपए का खर्च आया है। बताते हैं कि यहां मवेशी के पूछ के बाल को भी स्टाइलिश तरीके से काटने की व्यवस्था है। इतना ही नहीं पशु पालकों को अपने मवेशी को स्टाइलिश लुक कराने के लिए पहले से ही अपॉइंटमेंट तक लेनी पड़ती है।