बताते हैं कि रोक की वजह से पशुपालक पंचगंगा, रंकाला और अन्य झीलों में अपने जानवरों को धोने के लिए ले जाते थे। इससे जल प्रदूषण का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों की मांग पर नगर निगम ने अभिनव योजना के तहत मंगेशकर नगर में कैटल सर्विस सेंटर स्थापित की है।