सार
सेहतमंद रहने के लिए हम अपनी डाइट में फल, सब्ज़ियाँ शामिल करते हैं। कई बार लोग इन्हें बिना धोए भी खा लेते हैं। लेकिन अब तो हद ही हो गई है। केमिकल रहित फल-सब्ज़ियाँ (Fruits-vegetables) मिलना ही मुश्किल है। ऐसे में कुछ लोग जानबूझकर खाने की चीज़ों को गंदा कर रहे हैं। पैसे देकर हम बीमारी खरीद रहे हैं तो वहीं कुछ लोग घिनौनी हरकतें करके ग्राहकों का विश्वास खो रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक फल विक्रेता की ऐसी ही हरकत सामने आई है। पेशाब करने के बाद बिना हाथ धोए फल बेचने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली का है। 20 वर्षीय युवक अली खान ने यह घिनौनी हरकत की। प्लास्टिक की थैली में पेशाब करने के बाद उसने बिना हाथ साफ किए फल बेचना शुरू कर दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अली खान डोंबिवली के नीलजे इलाके में फल बेचता था। वह ठेला लगाकर फल बेचता था और जानबूझकर ऐसा करता था, ऐसा हिंदू संगठनों का आरोप है। घटना की निंदा करते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डोंबिवली इलाके में जमकर हंगामा किया। उन्होंने फल-सब्ज़ियाँ सड़क पर फेंक दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने अली खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। हालांकि, पेशाब करने के बाद बिना हाथ धोए फल बेचने वाले अली खान ने अपनी इस हरकत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।
ऐसी घटनाएं कोई नई नहीं : सब्ज़ी, फल समेत खाने की चीज़ों को जानबूझकर गंदा करने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक ढाबे पर काम करने वाले एक कर्मचारी का रोटी के आटे में थूकते हुए वीडियो वायरल हुआ था। लोगों ने इसकी निंदा करते हुए ढाबे पर हंगामा किया था। दो साल पहले बरेली में सब्ज़ी पर पेशाब करते हुए एक दुकानदार का वीडियो भी सुर्खियों में था। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने उसकी दुकान पर तोड़फोड़ की थी। दुकानदार शरीफ खान ने अपनी गलती मान ली थी। उसने आगे से ऐसा न करने का आश्वासन दिया था।
सहारनपुर के एक होटल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां एक कर्मचारी ने तवे पर थूक कर ब्रेड बनाई थी। आरोपी नाबालिग था, जिसे पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया था। सिर्फ खाने को ही नहीं, चेहरे पर थूक कर फेस मसाज करने का वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ था। सब्ज़ी, फलों को गंदे जगहों पर उगाने और उन पर केमिकल डालकर बेचने की खबरों के बीच ऐसी घटनाएं लोगों को सेहतमंद भोजन से दूर कर रही हैं।