दरअसल, यह मार्मिक खबर नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके में की बताई जा रही है। जहां सोमवार रात करीब 9 से 10 क बीच साईं सिद्धि अपार्टमेंट में रहने वाली 30 वर्षीय महिला का शव फंद से लटका मिला। वहीं कमरे में पास में मासूम बेटे का शव भी पड़ा हुआ था, उसके मुंह और नाक से खून बह रहा था।