मुंबई. कोरोनाकाल में हजारों गरीबों और बीमारों की मदद के लिए तन-मन और धन से आगे आए सोनू सूद के बारे में एक चौंकाने वाली खबर मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद खुद आर्थिक संकट में घिरते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने लोगों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए जुटाने मुंबई में जुहू स्थित अपनी 8 प्रॉपर्टी गिरवी रख दी हैं। इनमें दो दुकानें और 6 फ्लैट शामिल हैं। बता दें कि लॉकडाउन में सूद ने हजारों मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया था। इसके बाद उन्होंने एक अभियान छेड़ दिया। अब उनकी टीम गरीबों को घर बनाने, पढ़ाई-लिखाई और बीमारों का इलाज कराने में लगी हुई है। अकसर यह सवाल उठता रहा है कि सूद इस सबके लिए पैसा कहां से लाते हैं? इसका जवाब अब सामने आया है। एक वेब पोर्टल मनीकंट्रोल ने दावा किया है कि उसके पास गिरवी रखी प्रॉपर्टी के सबूत हैं। ये दुकानें और फ्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में है। यह जगह इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर है। आगे पढ़िए...इन जैसे गरीब और बीमार लोगों की मदद के लिए सूद को कर्ज लेने की जरूरत पड़ी....