बता दें कि ईडी की जांच में अर्पिता मुखर्जी के जिन 8 बैंक खातों से 8 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है, अब उनकी जांच की जा रही है। जांच में उस सोर्स का पता लगाया जा रहा है, जहां से खातों में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही उस चैनल को भी ढूंढा जा रहा है जहां इस पैसे को ट्रांसफर किया गया।