लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स

Published : Aug 01, 2022, 03:07 PM ISTUpdated : Aug 07, 2022, 01:02 PM IST

West Bengal SSC Scam: बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी को अर्पिता के बैंक खातों से करीब 8 करोड़ रुपए के लेनदेन का पता भी चला है। हालांकि, जांच एजेंसी ने पहले ही इन खातों को सीज कर दिया था। इसके अलावा जांच में ये बात भी सामने आई है कि अर्पिता की चार लग्जरी गाड़ियां लापता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता इन्हीं लग्जरी गाड़ियों में घूमती और पार्टियां करती थीं। बाद में गुपचुप तरीके से पार्थ भी उन्हें ज्वॉइन कर लेते थे। मौज-मस्ती के लिए इन 2 कारों का इस्तेमाल करती थी अर्पिता..

PREV
16
लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी के अफसरों का कहना है कि अर्पिता मुखर्जी के नाम दो कारें हैं। इनमें एक एक मर्सिडीज और दूसरी मिनी कूपर है। पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता इन कारों का इस्तेमाल घूमने और मौज-मस्ती के लिए करते थे। 

26

रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों लग्जरी कारों के अंदर अर्पिता मुखर्जी पार्टियां करती थी। पार्थ चटर्जी कई बार किसी और गाड़ी से उनके पीछे जाते थे और किसी खास प्वाइंट पर अर्पिता की गाड़ी में सवार हो जाते थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये गाड़ियां 2016 से 2019 के बीच खरीदी गईं।

36

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्थ ने एक लग्जरी कार अर्पिता को गिफ्ट में दी थी। वहीं जांच में ये बात भी पता चली है कि पार्थ चटर्जी ने कथित तौर पर दो और गाड़ियां बुक की थीं, जिसके लिए एडवांस पेमेंट भी किया गया था। हालांकि, इनकी डिलिवरी से पहले ही दोनों गिरफ्तार हो गए। 

46

बता दें कि ईडी की जांच में अर्पिता मुखर्जी के जिन 8 बैंक खातों से 8 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है, अब उनकी जांच की जा रही है। जांच में उस सोर्स का पता लगाया जा रहा है, जहां से खातों में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही उस चैनल को भी ढूंढा जा रहा है जहां इस पैसे को ट्रांसफर किया गया।

56

रविवार दोपहर को जब पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने एक बार फिर कहा कि जो भी पैसा ईडी को मिला है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, जब उनसे ये सवाल किया गया कि इतनी बड़ी रकम का मालिक फिर कौन है? तो वो इस पर कुछ नहीं बोल पाए।

66

बता दें कि ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज में डायमंड सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रेड मारी थी। वहां से ईडी को 21 करोड़ नगद, 80 लाख का सोना, 20 मोबाइल और 60 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा मिली थी। इसके बाद 28 जुलाई को दोबारा उनके बेलघरिया वाले घर में छापा मारा गया, जहां से 29 करोड़ रुपए कैश, 4 करोड़ का सोना और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त की गई थी। 

ये भी देखें : 

कौन है मोनालिसा दास जो अर्पिता मुखर्जी के बाद ED की रडार पर, पार्थ की दूसरी करीबी जिसके पास बेहिसाब दौलत

क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानें सबकुछ

अर्पिता मुखर्जी के बैंक खातों से हुआ इतने करोड़ का ट्रांजेक्शन, जानें क्यों ED ने पहले ही कर दिए थे सीज

कौन हैं बैसाखी बैनर्जी जिन्हें पार्थ ने कहा कोरोना से ज्यादा संक्रामक, अब खोल दी ममता के पूर्व मंत्री की पोल

Recommended Stories