सार

बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जिस अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को अकूत दौलत मिली है, जांच एजेंसी अब उसके 8 बैंक खातों को खंगाल रही है। बता दें कि इन खातों से 8 करोड़ रुपए के लेनदेन का पता चला है। हालांकि, ईडी ने इन्हें पहले ही सीज कर दिया था। 

Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है। इसी बीच शिक्षकों की भर्ती में बरती गई अनियमितताओं की जांच कर रही ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है। अर्पिता के आठ बैंक खातों में करीब 8 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। ये आठ बैंक खाते वही हैं, जिन्हें ईडी ने जांच की शुरुआत में ही फ्रीज कर दिया था। 

पैसा आने और ट्रांसफर करने के सोर्स को खंगाला जा रहा : 
ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के जिन 8 बैंक खातों से 8 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है, अब उनकी डिटेल में जांच की जाएगी। इन बैंक खातों में पैसे के एक-एक लेनदेन को ट्रेस किया जा रहा है। जांच में सबसे पहले उस सोर्स का पता लगाया जाएगा, जहां से इन खातों में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही उस चैनल को भी खंगाला जाएगा जहां-जहां इस काले धन को ट्रांसफर किया गया।

जरूरत पड़ी तो होगा खातों का फॉरेंसिक ऑडिट : 
बता दें कि अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी फिलहाल 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं। इस दौरान जांच एजेंसी के अफसर दोनों से ही इस मुद्दे पर और पूछताछ करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो अर्पिता मुखर्जी के इन 8 बैंक खातों का फरेंसिक ऑडिट भी कराया जाएगा। 

पार्थ बोले- पैसा मेरा नहीं, तो फिर किसका ये भी नहीं बता पाए : 
बता दें कि रविवार दोपहर को जब पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने एक बार फिर कहा कि जो भी पैसा बरामद हुआ है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, जब उनसे ये पूछा गया कि फिर इतनी बड़ी रकम और सोने का मालिक कौन हैं तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए।

अर्पिता के घरों से मिली अकूत दौलत : 
बता दें कि ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज में डायमंड सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट पर छापा मारा था। वहां से ईडी को 21 करोड़ कैश, 80 लाख का सोना, 20 मोबाइल और 60 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा मिली थी। इसके बाद 28 जुलाई को दोबारा उनके बेलघरिया वाले घर में छापा मारा गया, जहां से 29 करोड़ रुपए कैश, 4 करोड़ गोल्ड और कुछ विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। 

ये भी देखें : 

कौन है मोनालिसा दास जो अर्पिता मुखर्जी के बाद ED की रडार पर, पार्थ की दूसरी करीबी जिसके पास बेहिसाब संपत्ति

क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानिए सबकुछ

Arpita Mukherjee: पहले नौकरी छोड़ी फिर पति, अमीर बनने की चाहत ने अर्पिता को नहीं छोड़ा कहीं का

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला, आखिर कैसे ED की रडार पर आए पार्थ और अर्पिता मुखर्जी, जानें सबकुछ

अर्पिता के घर से मिले 2 सेक्स टॉय, पार्थ के मजे लेते हुए एक्ट्रेस बोली- उम्र नो बार, कास्ट नो बार, Sex बार बार