नई दिल्ली. लेह में दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल बनकर तैयार हो गई है। इस टनल को 10 हजार फीट पर बनाया गया है। इसे बनाने में करीब 10 साल का वक्त लगा है। लेकिन, अब इससे लद्दाख पूरी तरह से सालभर जुड़ा रहेगा। इस टनल के कारण मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। टनल का नाम अटल रोहतांग टनल है।