गणेश ने कहा, उनकी हत्या ही हुई है। सुशांत की हत्या ही हुई है। वह सुसाइड नहीं कर सकते हैं। सुशांत के फ्रेंड हैं संदीप सिंह। उनकी टीम में मेरे एक फ्रेंड काम करते हैं। उन्होंने मुझे यह जानकारी दी। पूरा जो दो मर्डर का प्लान है वह सिर्फ तीन फोन कॉल में डिपेंड है। दिशा टू सुशांत, सुशांत टू संदीप, संदीप टू रिया। यह तीनों फोन कॉल में पूरा रहस्य है।