फिलीपींस :
वर्तमान राष्ट्रपति : बोंगबोंग मार्कोस
फिलीपींस में भी राष्ट्रपति हेड ऑफ स्टेट और हेड ऑफ गवर्नमेंट होता है। यहां भी राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता करती है। हालांकि, यहां के राष्ट्रपति का कार्यकाल 6 साल का होता है। यहां के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण के दौरान अनानास के पत्तों से बनी एक खास ट्रेडिशनल शर्ट पहनकर शपथ लेते हैं। यह फिलीपींस की नेशनल ड्रेस है, जिसे बैरोंग तैगालोग कहते हैं।