प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने भी tweet करके बधाई दी है। मोदी ने लिखा-वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के समय में देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है।
(यह तस्वीर PM ने tweet की है)