हैदराबाद, तेलंगाना. Covid काल में गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi 2021) पर पंडालों में भी भले पहले जैसी भीड़ नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन उत्साह बराबर बना हुआ है। बप्पा के श्रृंगार से लेकर उनके लिए किस्म-किस्म के लड्डू बनाने और मूर्तियों में प्रयोग को लेकर किसी का जोश कम नहीं हुआ है। पहली तस्वीर हैदराबाद के खैरताबाद में विराजे गणेशजी की है। यहां हर साल यादगार मूर्ति स्थापित की जाती है। इस बार यहां 40 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल खैरताबाद गणेश को 1100 किलो वजन के बड़े लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया।