ऑफिस जाते हैं... शिफ्ट में काम करते हैं ? पढ़ लीजिए लॉकडाउन का यह नियम, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल

Published : Apr 15, 2020, 01:55 PM ISTUpdated : Apr 15, 2020, 01:57 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। एक दिन बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी की। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर ही निकलें। इतना ही नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना मना है। किसी ने ऐसा किया तो उसे जुर्माना देना होगा। बता दें कि सरकार जो छूट देगी, वह 19 अप्रैल के बाद देगी, जब भरोसा हो जाएगा कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया गया है। 

PREV
17
ऑफिस जाते हैं... शिफ्ट में काम करते हैं ? पढ़ लीजिए लॉकडाउन का यह नियम, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल
थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी
अगर 19 अप्रैल तक सभी नियमों को पालन होता है और फिर लॉकडाउन में छूट दी जाती है तब नियम के मुताबिक, सभी संस्थाओं में कर्मचारियों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करनी होगी। शिफ्ट बदलने के दौरान एक घंटे का गैप देना जरूरी होगा। लंच के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एक साथ बैठकर खाना न खाएं। गाइडलाइन में कानून तोड़ने वालों और अन्य लोगों के लिए जान-माल का खतरा पैदा करने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 9 धाराओं के अनुसार एक्शन होगा।
27
इंचार्ज की जिम्मेदारी होगी कि निर्देशों का पालन कराए
 लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी पब्लिक प्लेस, वर्क प्लेस और ट्रांसपोर्ट सेवाओं के इंचार्ज की होगी। उन्हें ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा। 
37
ऑफिस में भी एक जगह 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हो
लॉकडाउन के नए नियम के तहत किसी पब्लिक प्लेस पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। किसी ने भी इस नियम का पालन नहीं किया तो उसे सजा दी जा सकती है।
47
शराब, गुटखा पर रोक
नई गाइडलाइन के मुताबिक, शराब, तंबाकू और गुटखा की बिर्की पर भी रोक लगा दी गई है।  शादी या फिर अंतिम संस्कार के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का निर्देश मानना होगा। 
57
घर पर 65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग या बच्चे हैं तो घर से करें काम
नई गाइडलाइन के मुताबिक, 65 साल के बुजुर्ग और 5 साल के कम उम्र के बच्चे हैं तो घर से काम करने की कोशिश करें। संस्थान या ऑफिस में बड़े स्तर पर मीटिंग नहीं की जा सकेंगी।
67
लॉकडाउन में रिपेयरिंग की दुकानें खुलेंगी
20 अप्रैल के बाद कृषि क्षेत्र को राहत दी जाएगी। फार्म मशीनरी से जुड़े दुकान, स्पेयर पार्ट्स की दुकान, मरम्मत की दुकान 20 अप्रैल से खुलेंगी। खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी। किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी। कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी।
77
हॉटस्पॉट एरिया हुआ तो कोई छूट नहीं
कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इन इलाकों में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। साथ ही किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। आवश्यक सामानों की होम डिलिवरी होगी। एरिया की सुरक्षा में लगे जवान और मेडिकल स्टाफ का ही मूवमेंट होगा।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories