नई दिल्ली. हर इंसान अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित जरूर रहता है। उसे यह टेंशन रहता है कि रिटायर होने के बाद पैसे कहां से आएंगे। इसी टेंशन को कम करने के लिए कुछ लोग पहले से ही पैसे जमा करते हैं। कुछ लोग इन पैसों को म्यूचुअल फंड में भी लगाते हैं, ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद कोई दिक्कत न हो। ये सारे उपाय तो है ही जिनसे आप रिटायर होने के बाद टेंशन फ्री रह सकते हैं। पर कुछ लोग होते हैं जिनकी सैलरी बेहद कम होती है। वे अपना ज्यादा पैसा कहीं इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। ऐसे में हम आज उन लोगों को एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें रोजाना मात्र 7 रूपए यानी महीने के कुल 210 रूपए जमा करने पर, महीने के 5000 रूपये तक की पेंशन मिलेगी।