जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकियों ने खौफ पैदा करने के लिए हमले और तेज कर दिए हैं।

Jammu Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकियों ने खौफ पैदा करने के लिए हमले और तेज कर दिए हैं। शनिवार को दो जगह गोलीबारी कर आतंकवादियों ने अशांति का संदेश दिया। अनंतनाग में जयपुर से आए पर्यटक पति-पत्नी को गोली मार दी तो शोपियां में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दहशत पैदा की गई।

दहशतगर्दी की इन घटनाओं की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहलगाम में दो पर्यटकों पर हुए हमले और शोपियां में एक पूर्व सरपंच की हत्या चिंता का विषय है। दक्षिण कश्मीर में बिना किसी कारण के चुनाव में देरी किया गया। यह चिंता इसलिए क्योंकि भारत सरकार लगातार यहां स्थितियां सामान्य होने का दावा कर रही है और आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

चुनाव के ठीक पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दहशत फैलाया है। शनिवार को शोपियां के हीरपोरा इलाका में बीजेपी नेता पूर्व सरपंच एजाज अहमद पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में गंभीर रूप से घायल पूर्व सरपंच एजाज अहमद को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Scroll to load tweet…

पहलगाम में टूरिस्ट कैंप पर हमला

दूसरी घटना अनंतनाग में हुई। यहां के पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्ट कैंप पर हमला बोल दिया। इस हमले में राजस्थान के जयपुर की एक दंपत्ति को गोलियां लगी है। दोनों यहां घूमने के लिए आए थे। घायलावस्था में पति तबरेज और पत्नी फरहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर्स दोनों का इलाज कर रहे हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:

मुंबई में योगी आदित्यनाथ बोले-अगले छह महीने में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी होगा भारत का हिस्सा, बस तीसरी बार…