Kedarnath Disaster: 9 साल पहले 16-17 जून, 2013 को उत्तराखंड में हुई तेज बारिश के बाद अचानक आए सैलाब ने पूरे राज्य में भारी तबाही मचाई थी। कहते हैं कि केदारनाथ धाम में मंदिर को छोड़कर सबकुछ तबाह हो गया था। पहाड़ से पानी के साथ बहकर आए मलबे में हर चीज जमींदोज हो गई थी, लेकिन बावजूद इसके केदारनाथ मंदिर आखिर कैसे सुरक्षित बचा रहा। भगवान भोलेनाथ के भक्त इसे उन्हीं का चमत्कार मानते हैं। वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि हजारों साल पुराने इस मंदिर की मजबूत बनावट और डिजाइन ने इसे बचा लिया। मनहूस मॉनसून सीरिज के तहत हम आज बता रहे हैं आखिर चौतरफा तबाही के बीच कौन बन गया था मंदिर की ढाल?