अभी तक कोरोना की कितनी दवा
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दवा और वैक्सीन पर रिसर्च जारी है। इस बीच कई दवा कंपिनयों ने अलग-अलग नामों से दवाएं भी लॉन्च की हैं। इन दवाओं में फेबिफ्लू, फेविलो, आईवर मेक्टिन सहित रेमडेसिवीर इंजेक्शन शामिल हैं। यह दवा कम लक्षण वाले मरीजों की दी जा सकती हैं।