नई दिल्ली. भारतीय सेना की पहली प्रशिक्षण स्क्वाड्रन(1st Training Squadron) इस समय श्रीलंका की नौसेना(Navy) को युद्ध और अन्य इमरजेंसी का डटकर मुकाबला करने का तौर-तरीका सिखा रही है। इस स्क्वाड्रन में भारतीय नौसेना के जहाज सुजाता, मगर, शार्दुल, सुदर्शनी, तरंगिनी और तटरक्षक जहाज विक्रम शामिल हैं। बता दें कि ये स्क्वाड्रन 24 से 28 अक्टूबर तक(ट्रेनिंग 4 दिन) 100वें और 101वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम(Integrated Officer Training Course) के लिए श्रीलंका में है। INS तरंगिनी अपने 24 साल के सफर में पूरी दुनिया घूम चुका है। इसने भारतीय नौसेना के लिए कई इतिहास रचे हैं। यह 2003-04 में पूरी दुनिया का चक्कर लगा चुका है।