नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। वहीं, रेलवे ने भी साफ कर दिया कि 3 मई तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। उधर, उड्डयन मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि 3 मई तक सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। हालांकि, रेलवे ने कहा है कि इस दौरान के बुक सभी टिकटों के पैसे वापस मिल जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन राज्य सरकारों की सलाह के बाद इसे बढ़ाने का फैसला किया गया।