इस सांसद पर पड़ा कोरोना का 'साया', लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर रोका गया, अब 14 दिन तक रहेंगी अकेली
कोलकाता. दुनिया के 167 देशों में कोरोनावायरस का कहर जारी है। अब तक करीब 8000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में कई सेलिब्रिटी भी आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तृणमूल सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगी। घर पर मिमी को अकेले रहना होगा।
मिमी बुधवार को लंदन से लौटी थीं। सरकार के नियमों के मुताबिक, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगी। दरअसल, सरकार के नियमों के मुताबिक, संक्रमित देशों से आने वाले मरीजों को 14 दिन के लिए अकेले रखा जाता है।
कोरोना वायरस को देखते हुए देश के हर एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसे में जो भी यात्री विदेशों से आ रहे हैं, उन्हें घर पर 14 दिन रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोनावायरस का क्वारंटाइन टाइम 14 दिन है। इसके वायरस 14 दिन तक कभी भी असरदार हो सकते हैं। तृणमूल सांसद के पीए ने यह जानकारी दी।
मिमी पश्चिम बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। मिमी को घर पर इसलिए रखने की सलाह दी गई है, क्यों कि अगर वे संक्रमित पाईं जाती हैं तो उनके संपर्क में और कोई ना आए।
मिमी इंग्लैंड में अपनी आने वाली फिल्म 'बाजी' की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपने साथी कलाकारों और लोगों से अपील भी की।
मिमी ने कहा, इस महामारी को रोकने के लिए हमें सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा, मैं लंदन से दुबई होते हुए लौटी हूं, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है। मैंने अपने माता पिता से मुझसे ना मिलने को कहा है।
मिमी बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम हैं। राजनीति के साथ वे अभी भी टेलीविजन और फिल्मों में काम करती हैं। शुरुआत में उन्होंने मॉडलिंग भी की है।
मिमी ने लोकसभा चुनाव के पहले ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को जॉइन किया था।
2019 लोकसभा चुनाव में जाधवपुर लोकसभा सीट से उन्होंने भाजपा के अनुपम हाजरा को करीब 3 लाख वोट से मात दी थी।
भारत में कोरोने वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 148 हो गई है। बढ़ते संक्रमण के बीच अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि 13 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। देश भर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च अगले एक हफ्ते में दो रैपिड लैब और 49 नए जांच केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है।