नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह टू में 74 विशिष्ट व्यक्तियों को वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) से सम्मानित किया। पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता प्रभा अत्रे और कल्याण सिंह (मरणोपरांत), पद्म भूषण प्राप्तकर्ता विक्टर बनर्जी, संजय राजाराम (मरणोपरांत), प्रतिभा रे और आचार्य वशिष्ठ त्रिपाठी समारोह में सम्मान पाने वालों में प्रमुख रहे। सम्मान समारोह में मौजूद पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक पद्म विभूषण पाने वालों से मुलाकात की। पीएम मोदी मुलाकात के दौरान परिवार के सदस्यों के तरह सबसे मिले। वह सम्मान पाने वाले विशिष्ट युवा से मिले तो एक दोस्त की भांति बात करते नजर आए तो बुजुर्ग से स्वयं आशीर्वाद लिया। पीएम के इस भाव से हर कोई भाव विह्वल हो उठा।