Kashmir में आतंकवादियों के ठिकानों पर 'स्ट्राइक' की तैयारी, लोगों को किया गया सुरक्षा के लिहाज से Alert

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकवाद के खिलाफ सरकार पूरे एक्शन में आ गई है। कहा जा रहा है कि अब सुरक्षाबल आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की तैयारी है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों को घरों में रहने के लिए अलर्ट किया गया है। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General Naravane) दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने फॉरवर्ड पोस्ट (Naravane visits Forward Post) का दौरा कर सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही सीमा पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियानों की जानकारी भी ली थी। अपने दौरे से दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने आतंकवादी ठिकानों पर एक्शन के संकेत दिए हैं।
 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 20, 2021 4:28 AM IST / Updated: Oct 20 2021, 10:01 AM IST
15
Kashmir में आतंकवादियों के ठिकानों पर 'स्ट्राइक' की तैयारी, लोगों को किया गया सुरक्षा के लिहाज से Alert

सेना ने भट्टा दुरियां और आसपास के क्षेत्रों में मस्जिदों से मुनादी कर लोगों को सतर्क किया है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब सीधे स्ट्राइक की तैयारी है।

(फोटो: श्रीनगर में CRPF की महिला कर्मियों की तैनाती की गई है)

25

माना जा रहा है कि पुंछ जिले के मेंढर में वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में आतंकवादी छुपे हो सकते हैं। सेना प्रमुख जनरल एमएमनरवणे (MM Naravane) के जम्मू-कश्मीर के दौरे से लौटने के बाद सेना ने भट्टा दुर्रियां और आसपास के जंगलों में आतंकवादी ठिकानों पर हमले की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला: VHP का आज बांग्लादेश हाईकमीशन के सामने विरोध प्रदर्शन

35

स्थानीय लोगों के अनुसार सेना ने मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से मुनादी कराई है कि फिलहाल लोग काम-काज छोड़कर घरों में चले जाएं। बच्चों और जानवरों को घर से न निकलने दें।

यह भी पढ़ें-Most Wanted आतंकी हक्कानी ने 'सुसाइड बॉम्बर्स' को 'हीरो' बताया, यूं गले मिला उनकी फैमिली से; देखिए कुछ Pics

45

आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक से पहले सेना जंगलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रही है। जंगल में रोशनी वाले बम लगाए हैं। स्ट्राइक के लिए पैरा कमांडो, ड्रोन और एक हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।

55

बताया जाता है कि सेना को बैकअप देने के लिए पुलिस ने जबर्दस्त घेराबंदी कर रही है, ताकि आतंकवादी भाग न सकें। बता दें कि आतंकवादी अब दूसरे राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे हैं, ताकि घाटी में दहशत फैले। श्रीनगर के लाल चौक पर भी CRPF की महिला कर्मियों को तैनात किया गया है। वे लोगों के सामान की तलाशी ले रही हैं। दरअसल, आतंकवादी अब पिस्टल की मदद से हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ओवैसी ने कहा- कश्मीर में सेना मर रही और हम पाक के साथ T-20 खेलेंगे, चीन के डर से चाय में भी चीनी मोदी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos