नई दिल्ली. 17 सितंबर। यानी पीएम मोदी का जन्मदिन (PM Modi Birthday)। गुजरात के वडनगर में जन्में मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ। 1972 में RSS से जुड़कर राजनीतिक करियर शुरू किया। 1987 में भाजपा से जुड़ गए। 2001 में पहली बार गुजरात के सीएम बने। फिर आया साल 2013। भाजपा ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। साल 2014 के बाद साल 2019 में दोबारा पीएम बने। उनकी ऐसी जबरदस्त सफलता के पीछे वजह क्या है? उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व में ऐसा क्या है, जिससे एक आम आदमी सीख ले सकता है? इसी को बताने के लिए Asianet News hindi ने "मोदी, एक सीख" नाम से सीरीज की शुरुआत की है, जिसकी पहली कड़ी में बता रहे हैं कि कैसे कोई भी व्यक्ति कितने भी बड़े मुकाम पर पहुंच जाए, उसे हमेशा अपने अतीत, संस्कार को याद रखना चाहिए। इसी से उसकी सफलता का रास्ते खुलते जाते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा इन 10 मंत्रों का पालन किया, आप भी इसे अपनी जिंदगी में उतार सकते हैं-