साथ काम करने वालों का हमेशा ख्याल रखना: प्रधानमंत्री होने के बाद भी नरेंद्र मोदी हमेशा छोटी से छोटी चीजों का ख्याल रखते हैं। उनके व्यक्तित्व के इस पहलू को समझने के लिए एक घटना का जिक्र जरूरी है। बात साल 2013 की है, जब वे पीएम भी नहीं बने थे। आर एस नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, किसी के पास दो टिकट है? मेरी 85 साल की मां नरेंद्र मोदी को एलबी ग्राउंड (हैदराबाद) में बोलते हुए देखना चाहती है। पीएम मोदी ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया और कहा, मुझे जानकर खुशी हुई कि वे मेरी रैली में आना चाहती हैं। मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कह दिया है, वे उनकी मदद करेंगे। इसके बाद रैली में पीएम मोदी ने उस महिला से व्यक्तिगत मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।