रिया के मोबाइल में ड्रग्स के लिए कई whatsapp group,उदयपुर में एक शादी के लिए भी बना था ग्रुप

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है। इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ईडी सहित सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान रिया के मोबाइल पर कई चैट ग्रुप मिले हैं, जिनपर ड्रग्स को लेकर लगातार बातचीत होती थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 9:07 AM IST
112
रिया के मोबाइल में ड्रग्स के लिए कई whatsapp group,उदयपुर में एक शादी के लिए भी बना था ग्रुप

राष्ट्रीय स्तर के स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी से पूछताछ
एजेंसी के अधिकारियों को एक और लीड मिली। राष्ट्रीय स्तर के स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी ऋषभ ठक्कर भी जांच के दायरे में हैं। जुहू निवासी ऋषभ ठक्कर को ईडी ने समन किया और मंगलवार (1 सितंबर) को आठ घंटे तक पूछताछ की।

212

उदयपुर में शादी के लिए बना एक चैट, जिसमें रिया शामिल
यह दूसरी अब तक सामने आई चैट से अलग है।  व्हाट्सएप पर इस ग्रुप को उदयपुर में शादी के एक फंक्शन में बनाया गया था, जिसमें रिया चक्रवर्ती, ऋषभ ठक्कर और कुणाल जानी हैं।

312

शिल्पा शेट्टी के पति के साथ एक होटल में डायरेक्टर है कुणाल जानी
कुणाल जानी बांद्रा में होटल व्यवसायी हैं, जो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ होटल में डायरेक्टर हैं। सूत्रों के अनुसार, इस ग्रुप में पाए गए चैट ड्रग्स की खरीद से संबंधित हैं। चैट में ड्रग्स की खपत पर चर्चा की जा रही है। 

412

जानी ने कहा, पार्टियों में नशीली दवा ली, लेकिन ड्रग्स सप्लाई नहीं किया
इन चैट के आधार पर कुणाल जानी को सोमवार को बुलाया गया और पूछताछ की गई, जबकि ठक्कर को मंगलवार को बुलाकर पूछताछ की गई। जानी ने ईडी के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी तरह के पेडिंग में शामिल नहीं है, जबकि उसने यह माना कि पार्टियों में नशीली दवाओं का सेवन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह रिया को एक दोस्त के रूप में जानते हैं।
 

512

ठक्कर ने कहा, रिया को कोई दवा नहीं दी
ठक्कर ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि वह रिया को जानता है लेकिन उसे कभी कोई दवा नहीं दी। साथ ही रिया उस शादी में शामिल नहीं हुई जिसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था।

612

सुशांत के घर से जुड़े लोगों का अलग चैट ग्रुप
अन्य चैट जो सुशांत के घर के लोगों की थीं, जिनमें सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी, रिया, शोविक और खुद सुशांत सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। चैट ठक्कर और एक व्यक्ति के बीच है, जिसमें ड्रग कलेक्ट करने को लेकर बातचीत हो रही है। ईडी द्वारा आगे की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ जानकारी साझा की गई है। 

712

ठक्कर ने कहा, नहीं किया ड्रग्स का कारोबार
- सूत्रों के अनुसार, ठक्कर ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि वह ड्रग्स का कारोबार नहीं कर रहा था, लेकिन एक लेनदेन और चैट में कॉन्ट्रैबैंड (जो कानूनी रूप पर प्रतिबंधित हो) और उसके भुगतान पर चर्चा की गई थी। उसके लेनदेन को भी स्कैन किया जा रहा है। उसे ईडी ने पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा। 

812

इस बीच ईडी अधिकारियों द्वारा गौरव आर्य से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई। आर्य ने मंगलवार को ईडी के अधिकारियों को अपने सभी बैंक और वित्तीय दस्तावेज जमा किए और कहा कि उन्होंने कभी भी रिया या किसी और को ड्रग्स की सप्लाई नहीं की।

912

ड्रग पेडलर ने कहा, हां शोविक को जानता हूं  
एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई के दो बड़े ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कबूल किया कि वे शोविक चक्रवर्ती को जानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शोविक के ड्रग सप्लाई भी की गई। ड्रग सप्लाई करने वाला मिडिलमैन बारित को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है।

1012

कॉल रिकॉर्ड्स और चैट से हुआ खुलासा
एनसीबी ने कॉल रिकॉर्ड और चैट को खंगाला, जिसमें सैमुअल मिरांडा का संपर्क ड्रग डीलर जैद से था, जिसे शोविक ने बात की थी। शोविक ने ही सैमुअल से ड्रग डीलर जैद का नंबर शेयर किया। 

1112

इसके अलावा जैद ने खुलासा किया कि उसे नकद में एक निश्चित राशि का भुगतान किया गया था और ड्रग्स को दो व्यक्तियों को सौंप दिया था जो उससे ड्रग्स लेने आए थे। 

1212

17 मार्च को जैद और सैमुअल मिरांडा के बीच बात हुई
17 मार्च को जैद और सैमुअल मिरांडा के बीच बातचीत हुई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को जैद नाम के एक कथित ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी ड्रग्स तस्करी के मामले में लिंक है, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos