दरअसल, ट्विटर पर कई लोग ऐसे ट्वीट कर रहे हैं कि पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रही थीं। इस बात से नाराज होकर आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। अफवाह उड़ाने वालों ने इस बात खुशी भी जताई है। कई ने लिखा है कि 'ये खबर सुनकर उनका दिल खुश हो गया।' हालांकि, अब इस खबर कितनी सच्चाई ये कोई नहीं जानता है क्योंकि इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।