कभी पुरानी कार से चलने वाली अर्पिता रहती थी इस घर में, फिर कैसे बनी आलीशान फ्लैटों की मालकिन

Published : Jul 28, 2022, 12:04 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 10:44 AM IST

Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से भी अब 29 करोड़ रुपए नगद मिले हैं। इसके साथ ही 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने​​​​ बुधवार को अर्पिता के बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट में छापेमारी की, जो सुबह तक चली। इस घर से इतना कैश मिला कि ईडी को नोट गिनने की कई मशीनें बुलवानी पड़ीं। बता दें कि यह अर्पिता का पुश्तैनी घर है, जहां उनकी मां रहती हैं। अर्पिता के दोनों घरों से अब तक 50 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा कई किलो सोना और 20 मोबाइल फोन अलग हैं। कभी साधारण से घर में रहती थी अर्पिता..

PREV
17
कभी पुरानी कार से चलने वाली अर्पिता रहती थी इस घर में, फिर कैसे बनी आलीशान फ्लैटों की मालकिन

कभी बेलघरिया वाले घर में रहती थी अर्पिता : 
अर्पिता कभी 24 परगना जिले में स्थित बेलघरिया वाले घर में ही रहती थी। ईडी ने बुधवार को अर्पिता के बेलघरिया वाले घर के अलावा, कस्बा राजडांगा और बारासात में स्थित साड़ी की दुकान समेत 6 जगहों पर छापे मारे। बेलघरिया वाले घर में ईडी के 15 अफसरों की टीम पहुंची थी। बेलघरिया हाउसिंग में ही अर्पिता के दो फ्लैट हैं। 

27

मॉडलिंग की वजह से मिलने लगे साइड रोल : 
अर्पिता ने कोलकाता के पटुली, लेक व्यू रोड और बैरकपुर में तीन नेल आर्ट शोरूम भी खोले। उनके ये शोरूम भी चलने लगे। इसके साथ ही मॉडलिंग की वजह से उन्हें बांग्ला और उड़िया फिल्मों में साइड रोल भी मिलने लगे। यहां तक कि अर्पिता ने पॉपुलर एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी और जीत के साथ भी कुछ फिल्मों में छोटे-मोट रोल किए।

37

बांग्ला एक्टर के साथ किया फिल्मों में काम : 
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनूप सेनगुप्ता के मुताबिक, मैं फिल्म मामा भगने (2010) के लिए हीरोइन की दोस्त के लिए एक लड़की की तलाश कर रहा था। तभी किसी ने मुझे अर्पिता से मिलवाया। इसके बाद मैंने उन्हें काम दिया। बाद में मैंने उन्हें 2011 में आई फिल्म 'बांग्ला बचाओ' में भी रोल दिया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ काम किया। 

47

कभी सेकेंड हैंड कार से चलती थी अर्पिता :  
अनूप सेनगुप्ता बताते हैं कि मैंने अर्पिता को साइड एक्ट्रेस के तौर पर काम दिया था। मैं ये देखकर शॉक्ड हूं कि उसके घर में इतना कैश कहां से आया। जहां तक मैं उसे जानता हूं तो वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती है। मैंने तो उसे सेकंड हैंड कार से ही चलते देखा था। 

57

पिता की मौत के बाद ऑफर हुई नौकरी तो ठुकरा दी : 
बता दें कि अर्पिता की एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। वहीं अर्पिता की मां मिनाती मुखर्जी बेलघरिया में अपने पैतृक घर में रहती हैं। अर्पिता के पिता सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी में थे। लेकिन अचानक उनका निधन हो गया। इसके बाद वो नौकरी अर्पिता को ऑफर हुई लेकिन उसने करने से मना कर दिया। वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में जाना चाहती थी। 

67

फिर ऐसे हुई पार्थ चटर्जी से मुलाकात : 
बता दें कि पार्थ चटर्जी से अर्पिता मुखर्जी की पहली मुलाकात एक बांग्ला एक्ट्रेस ने करवाई थी। वो पहले से ही पार्थ की दोस्ती थी। इसके बाद पार्थ ने अर्पिता को कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा उत्सव समिति का स्टार प्रचारक बनवा दिया। पार्थ चटर्जी पहले से ही भी इस समिति से जुड़े हुए थे। पार्थ से मुलाकात के बाद तो जैसे अर्पिता की किस्मत ही चमक उठी।  

77

अर्पिता के फ्लैट को किया गया सील : 
बता दें कि अर्पिता के दोनों घरों से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा कैश और बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया जा चुका है। ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो फ्लैट्स में से एक को सील कर दिया है। 

ये भी देखें : 

शिक्षक भर्ती घोटाला: अर्पिता मुखर्जी ने खोल दी ममता बनर्जी के मंत्री की कलई, पूछताछ में कह दी इतनी बड़ी बात

जिसके घर मिले 21 करोड़ कैश, वो बॉलीवुड में इन 4 लोगों को करती है फॉलो, एक तो पहले से ही दागदार

जिसके घर मिले 21 करोड़ कैश वो दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं, फिल्मों में भी काम कर चुकी अर्पिता मुखर्जी

ममता बनर्जी के राज में हुए ये 6 बड़े घोटाले, एक घपले में तो पैसे की कोई थाह नहीं

Recommended Stories