बांग्ला एक्टर के साथ किया फिल्मों में काम :
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनूप सेनगुप्ता के मुताबिक, मैं फिल्म मामा भगने (2010) के लिए हीरोइन की दोस्त के लिए एक लड़की की तलाश कर रहा था। तभी किसी ने मुझे अर्पिता से मिलवाया। इसके बाद मैंने उन्हें काम दिया। बाद में मैंने उन्हें 2011 में आई फिल्म 'बांग्ला बचाओ' में भी रोल दिया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ काम किया।