पांचवें नंबर के हेलिकॉप्टर यूरोकॉप्टर टाइगर को फ्रांस और जर्मनी ने मिलकर विकसित किया है। इसे स्टिल्थ फीचर से भी लैस किया गया है। अफगानिस्तान, लीबिया और माली की लड़ाई में इसका इस्तेमाल हुआ है। इसके दो वर्जन हैं। एक है अटैक वर्जन और दूसरा है स्कॉर्ट वर्जन। अटैक वर्जन को HOT-3 एंटी टैंक मिसाइल, अनगाइडेड रॉकेट्स और हवा से हवा में मार करने वाले स्टिंगर मिसाइल से लैस किया गया है। इसमें तोप नहीं लगा है। वहीं, स्कॉर्ट वर्जन में 30 एमएम का तोप, अनगाइडेड मिसाइल और हवा से हवा में मार करने वाला मिस्ट्रल मिसाइल लगा है।