Weather Report: जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से आजकल में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली. पर्यवतीय राज्यों में एक पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) सक्रिय हो गया है। इसके चलते मैदानी राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे मराठवाड़ा पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तरी केरल से महाराष्ट्र के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक फैली हुई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी राज्यों पर पड़ने के आसार हैं। इसका असर नजर आने लगी है। दिल्ली में बुधवार सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय राज्यों में मौसम के बदलाव से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 3:19 AM IST / Updated: Feb 09 2022, 08:51 AM IST
16
Weather Report: जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से आजकल में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है। जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम बारिश हो सकती है। शिमला की यह तस्वीर Bhaanaaa के twitter से ली गई है।

26

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है। 9 फरवरी को उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। फोटो क्रेडिट-Kashmir Mirror

36

मौसम विभाग(IMD) के अनुसार दिल्ली-NCR, हरियाणा आदि में तेज बारिश  हो सकती है। इसके अलावा 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। फोटो क्रेडिट-Sajad Hameed(बडगाम-कश्मीर)

यह भी पढ़ें-Weather Report: बसंत के बाद भी सर्दी से राहत नहीं; एक नये पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा मौसम का मूड

46

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फ़बारी हुई। असम और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई है।

पहली तस्वीर गुलमर्ग की है, जिसे @Auqiib, जबकि दूसरी तस्वीर Rakib Tarafdar के twitter से ली गई है।

यह भी पढ़ें-Air Pollution: मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार, AQI 269, पर हालात अभी भी खराब

56

शिमला में इस समय बर्फबारी के चलते जबर्दस्त ठंड पड़ रही है। हालांकि बर्फबारी देखने यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। शिमला की यह तस्वीर Neeraj Sharma के twitter से ली गई है।

यह भी पढ़ें-Viral Video:वन कर्मचारी ने जब पकड़ा जहरीला सांप; लेडी IFS सुधा रमन ने की बहादुरी की तारीफ

66

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में रुक-रुककर बर्फबारी होती रहेगी। इसका असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ेगा। पहली तस्वीर uttarakhand के twitter, जबकि दूसरी तस्वीर औली-उत्तराखंड की Yashwant Singh के twitter से ली गई है।

यह भी पढ़ें-दुनियाभर में रैबिट आइलैंड के नाम से चर्चित है यह टापू, मशहूर हैं खरगोश से जुड़े रोचक किस्से

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos