- Home
- National News
- Weather Report: बसंत के बाद भी सर्दी से राहत नहीं; एक नये पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा मौसम का मूड
Weather Report: बसंत के बाद भी सर्दी से राहत नहीं; एक नये पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा मौसम का मूड
नई दिल्ली. बसंत ऋतु के आगमन के बावजूद सर्दी की विदाई नहीं हो सकी है। हिमालयीन क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय होने से अगले 2-3 दिनों तक फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों पर बना हुआ है। 8 फरवरी की रात तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा।

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, 9 फरवरी को बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी और उत्तराखंड को भी कवर करेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश संभव है।
फोटो क्रेडिटtwitter-@sunilkapoor8 और Bhaanaaa(शिमला)
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। 8 फरवरी को हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। फोटो क्रेडिटtwitter-Bhaanaaa(शिमला)
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। फोटो क्रेडिट twitter-JK Media(कश्मीर)
9 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी है। यूपी में शीतलहर चलेगी। झारखंड और बिहार में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। फोटो क्रेडिटtwitter-Sudarsan Dehury(नैनीताल)
कश्मीर के कुछ हिस्सों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई। श्रीनगर के अलावा गुलमर्ग, कुपवाड़ा और पहलगाम में मध्यम बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम के आर्द्र रहने की संभावना जताई है। फोटो क्रेडिटtwitter-VK (कश्मीर)
8 फरवरी की रात से 10 फरवरी की सुबह तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र - जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने, बिजली गिरने तथा हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है।
फोटो क्रेडिटtwitter-All About Kashmir
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.