- Home
- National News
- Weather Report: हिमालय के पास एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय; उत्तरभारत से लेकर दिल्ली तक फिर से सर्दी
Weather Report: हिमालय के पास एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय; उत्तरभारत से लेकर दिल्ली तक फिर से सर्दी
नई दिल्ली. पश्चिमी हिमालय के पास एक नए पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है। अगले 2 दिनों तक राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। बिहार में फिर से बारिश की संभावना है। वहीं, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते झारखंड में 9 और 10 फरवरी से फिर मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाण और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति रहेगी। दिल्ली में अगले 2 दिनों तक सुबह घना कोहरा बना रहेगा। 9 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

स्काईवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्सों पर है। निचले स्तरों में केरल के दक्षिणी भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है।
उत्तराखंड की पहली तस्वीर Uttarakhand और दूसरी तस्वीर RAGINI ARYA के twitter पेज से ली गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी में आजकल में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कश्मीर की पहली तस्वीर All About Kashmir के twitter पेज से ली गई है। दूसरी तस्वीर Rakib Tarafdar के twitter पेज से ली गई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मसूरी सहित कुछ इलाकों में मौसम साफ रहेगा। यहां हल्की धूप निकलेगी। बता दें कि उत्तराखंड में बर्फबारी से राहत मिली है। ऐसे में चंबा-धनोल्टी मोटर मार्ग सहित कई मार्गों को आवाजाही के लिए फिलहाल खोल दिया गया है। हालांकि गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे अभी बंद है।
कश्मीर के गुलमर्ग में रात के समय 6-8 इंच बर्फबारी हुई। फोटो क्रेडिट-The Kashmir Today
स्काईवेदर(skymetweather) के अनुसार, केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय पर एक बार फिर 8 और 9 फरवरी को बारिश और बर्फ़बारी की गतिविधियां संभव हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।
फोटो क्रेडिट- @DrSimiChd शिमला।
स्काईवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा के एक या दो हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है।
फोटो क्रेडिट- Rick dada(@Shimla_mirchi) शिमला।