मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री नीचे गिरने की संभावना जाहिर की है। हिमालय के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में भी यही हाल रहेगा।
पहली तस्वीर पहली तस्वीर @GloriousPunjab1 के twitter पेज पर शेयर की गई है, जो छोटा शिमला स्थित पाइन कॉटेज एस्टेट (Pine Cottage Estate) की है।
दूसरी तस्वीर @GBSnews24 ने twitter पेज पर शेयर की है। इसमें लिखा गया-हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फ की चादर से ढकी सड़कें। शहर में ताजा हिमपात के बीच बर्फ हटाने का काम जारी है।