मज़बूरी ने टेनिस स्टार को बनाया पोर्नस्टार, इस वजह से खेल छोड़ बेचने लगी अपनी हॉट फोटोज

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना ने दुनिया को साल 2020 में काफी कुछ देखने को मजबूर कर दिया। इस साल कई लोग अच्छी-खासी नौकरी से हाथ धोकर बेरोजगार भी हो गए। खेल जगत को भी कोरोना ने काफी प्रभावित किया। कोरोना की वजह से लंबे समय तक खेल का आयोजन नहीं हुआ, जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों को पैसों की तंगी झेलनी पड़ी। इसी में शामिल हैं ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना ग्रेओवेक। जब कोरोना की वजह से इस खिलाड़ी को आर्थिक रूप से मज़बूरी झेलनी पड़ी, तब उसने खेल छोड़कर अब अपनी हॉट फोटोज ऑनलाइन बेचनी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दी।  


 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 12:08 PM
19
मज़बूरी ने टेनिस स्टार को बनाया पोर्नस्टार, इस वजह से खेल छोड़ बेचने लगी अपनी हॉट फोटोज

कोरोना महामारी के बीच खेल जगत काफी प्रभावित हुआ।  कई महीने तक महामारी की वजह से खेल का आयोजन नहीं हुआ, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को पैसों की तंगी झेलनी पड़ी। इसी में शामिल हैं ऑस्ट्रेलियन टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना ग्रेओवेक। 

29

जब एंजेलिना को कोरोना की वजह से पैसों की कमी हुई, तो उन्होंने पोर्नस्टार बनने का फैसला किया। एंजेलिना अब टेनिस खेलने की जगह ऑनलाइन अपनी हॉट फोटोज बेचती हैं और इससे पैसे कमा रही है।

39

एंजेलिना ने खेल को टाटा बाय-बाय कर दिया और OnlyFans नाम के एडल्ट वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लिया। 19 साल की एंजेलिना अब इस अकाउंट पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें डालती हैं और वहां से लोग उन फोटोज को देखने के लिए पैसे चुकाते हैं।  

49

बात अगर एंजेलिना के खेल के करियर की करें, तो उन्होंने 2018 में टेनिस कोर्ट में पहली बार कदम रखा था। इसके बाद वो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही थीं। उनकी हालिया वर्ल्ड रैंकिंग 1171 थी। 

59

अपने अब तक के करियर में एंजेलिना ने कुल 37 मैच खेले जिनमें से उन्होंने नौ मैचों में जीत हासिल की। धीरे-धीरे वो टेनिस वर्ल्ड में अपना नाम बना रही थी। लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया। 

69

खेल की दुनिया में कमाई की बात करें तो उन्हें सलाना 35 सौ डॉलर मिलते थे। यानी भारतीय मुद्रा में उन्हें साल के 2 लाख 55 हजार रुपए मिलते थे। इतने कम पैसों में उनका गुजारा नहीं होता था। 

79

इस बीच कोरोना की वजह से उनकी हालत और खराब हो गई।  खेल का आयोजन ना होने की वजह से उनकी इनकम ना के बराबर ही हो गई। इस कारण जब उनके पास कोई चारा नहीं बचा तो उन्होंने एडल्ट साइट ज्वाइन कर लिया। 

89

इंस्टाग्राम पर एंजेलिना के हजारों फॉलोवर्स हैं। उनके बीच वो काफी मशहूर हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण अब वो अश्लील फोटोज बेचने को मजबूर है। एंजेलिना से पहले ऑस्ट्रेलिया की ही सुपरकार रेसर रिनी ग्रेसी ने भी एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है। 

99

OnlyFans नाम की जिस एडल्ट साइट को एंजेलिना ने ज्वाइन किया है उसके करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस पर लोग अश्लील तस्वीरें देखने के लिए पैसे देते हैं। इसी के जरिये अब एंजेलिना भी पैसे कमाने की फिराक में है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos