फ्रांस की टीम पर लगे आरोप
2010 के फीफा वर्ल्डकप में एक और सेक्स स्कैंडल ने सनसनी फैला दी थी। तब फ्रांस के फ्रैंक रिबेरी पर सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे। आरोप लगे कि फ्रैंक के अलावा करीम बेंजेमा और सिडनी गोवलू एक नाइट क्लब गए थे, जहां एस्कार्ट सप्लाई की जाती हैं। आरोप यह भी थे कि तीन खिलाड़ी कम उम्र की लड़कियों के साथ सोए थे।