बास्केट बाल प्लेयर कोबे ब्रेयांट
18 जुलाई 2003 को बास्केट बाल खिलाड़ी कोबे ब्रेयांट पर सेक्सुअल अजाल्ट का आरोप लगा। तब कोलारोडा के एक होटल की 19 साल की महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद शेरिफ ऑफिस इन इगल, कोलाराडो ने इस प्रोफेशनल बास्केट बाल प्लेयर को गिरफ्तार कर लिया था।