अपने बेस्ट फ्रेंड की बहन पर आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, शादी से पहले ही बन गए थे 2 बच्चों के पिता

Published : May 20, 2021, 01:48 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : बार्सिलोना के शानदार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक है। उनके खेल के साथ-साथ फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से भी काफी प्रभावित हैं। वह क्या खाते हैं, कैसी लाइफ जीती हैं ? फैंस उनके हर मूव्स पर नजर रखते हैं। मेसी भी अपने चाहने वाले को निराश ना करते हुए हमेशा उनके साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आज हम आपको बताते हैं मेसी की पर्सनल लाइफ के बारे में और मिलवाते हैं, इस खिलाड़ी के बीवी और बच्चों से...

PREV
18
अपने बेस्ट फ्रेंड की बहन पर आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, शादी से पहले ही बन गए थे 2 बच्चों के पिता

बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर हैं मेसी
जब कभी किसी फेमस फुटबॉलर का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में मेसी का नाम जहन में आता है। पूरी दुनिया में बच्चा-बच्चा इनका फैन हैं। लियोनेल मेस्सी एफसी बार्सिलोना और अर्जेंटीना की टीम के साथ फुटबॉल खेलते हैं। 

28

8 साल की उम्र में हुआ टीम में सिलेक्शन
मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था। 8 साल की उम्र में  ही उन्हें रोसारियो के क्लब नेवेल्स ओल्ड बॉयज की टीम में शामिल किया गया था। जहां वह अपने 2 बड़े भाइयों के साथ फुटबॉल खेलते थे।

38

2 दर्जन से ज्यादा मैच जीते
मेसी के फुटबॉल क्लब को दो दर्जन से ज्यादा फुटबॉल लीग और टूर्नामेंट में जीत मिली है। लियोनेल मेसी जिस शान से मैदान में उतरते हैं उसी शान से अपना जीवन भी जीते हैं। वह सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि कमाई में भी अव्वल हैं। 

48

बेस्ट फ्रेंड की बहन पर आया दिल
मेसी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनका दिल अपने सबसे अच्छे दोस्त और साथी फुटबॉल खिलाड़ी लुकास स्कैग्लिया की कजिन सिस्टर एंटोनेला रोकुज़ो (Antonella Roccuzzo) पर आ गया। जब मेस्सी 5 साल के थे, तब उनकी मुलाकात रोकुज़ो से उनके होमटाउन रोसारियो में हुई थी। सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया।

58

2017 में शादी के बंधन में बंधे मेसी
30 जून 2017 को मेसी ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोकुज़ो से शादी की। उनकी शादी को अर्जेंटीना की सदी की सबसे बेजतरीन शादियों में से एक माना जाता है। उनकी शादी में कई स्टार फुटबॉल खिलाड़ी के साथ ही पॉप स्टार शकीरा भी शामिल हुई थी।

68

शादी से पहले 2 बच्चों के पिता बनें मेसी
मेसी और रोकुज़ो के तीन बच्चे हैं। उनके पहले बेटे थियागो का जन्म नवंबर 2012 हुआ। इसके बाद मंझला बेटा मातेओ सितंबर 2015 में पैदा हुआ। 2017 में शादी के बाद 2018 में उनके घर तीसरे बेटे सिरो का जन्म हुआ। 

78

बेटे संग शेयर की फोटो
हाल ही में मेसी ने अपने बेटे संग एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका बेटा मुंह में लॉलीपॉप लिए बैटमेन की टी शर्ट पहना नजर आ रहा है। वहीं, मेसी हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है और 10 घंटे में 44 लाख से ज्यादा लोग इसपर लाइक कर चुके हैं।

88

फैमिली से बहुत क्लोज हैं मेसी
लियोनेल मेसी अपनी परिवार से बहुत क्लोज हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है वह अपने घर पर फैमिली के साथ ही टाइम स्पेंड करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर बीवी बच्चों संग अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं।

Recommended Stories