बेस्ट फ्रेंड की बहन पर आया दिल
मेसी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनका दिल अपने सबसे अच्छे दोस्त और साथी फुटबॉल खिलाड़ी लुकास स्कैग्लिया की कजिन सिस्टर एंटोनेला रोकुज़ो (Antonella Roccuzzo) पर आ गया। जब मेस्सी 5 साल के थे, तब उनकी मुलाकात रोकुज़ो से उनके होमटाउन रोसारियो में हुई थी। सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया।