स्पोर्ट्स डेस्क : कहते हैं हर सफल खिलाड़ी (athlete) के पीछे एक सफल कोच (coach) का हाथ होता है, जिनके मार्गदर्शन में वह इतिहास रचते हैं। खिलाड़ियों के साथ कोच भी कड़ी मेहनत करते है और जब उसका फल मिलता है, तो वह भी खिलाड़ी के जितना ही खुश होते हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भी भारतीय एथलीटों के खेल को चार-चांद लगाने के पीछे 7 विदेशी और 1 देसी कोच का हाथ रहा है। आइए आज आपको मिलवाते हैं, मीराबाई चानू से लेकर नीरज चोपड़ा तक 7 खिलाड़ियों के 7 द्रोणाचार्यों के बारे में...