नई दिल्ली. वर्ष, 2020 मानवीय त्रासदी के लिए जाना जाएगा। कोरोना पूरा साल ही नहीं, लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा खराब कर दिया। ये तस्वीरें वर्ष, 2020 की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोनाकाल को दिखाती हैं। मार्च में लॉकडाउन के बाद देश में जिस तरह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ, वो मंजर दिल चीरने वाला था। लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर फजीहत हुई, तो मजदूरों की। काम-धंधे बंद होने से मजदूरों को अपने घर लौटना पड़ा। लेकिन ट्रेनें-बसें और अन्य गाड़ियां बंद होने से उन्हें पैदल ही मीलों चलना पड़ा। इस दौरान मासूम बच्चों को भी पैदल जाते देखा गया। ये तस्वीरें गुजरते साल की सबसे भावुक करने वाली स्थिति दिखाती हैं। हालांकि यह भी सही है कि इन तस्वीरों ने मानव के साहस को भी दिखाया। हर परिस्थिति से लड़ने का माद्दा भी नजर आया।